बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Video of foreign dancers with liquor in Vrindavan goes viral
Last Updated :मथुरा , रविवार, 24 मार्च 2024 (18:51 IST)

कान्हा नगरी में शराब के साथ विदेशी बालाओं के ठुमके, वीडियो वायरल

कान्हा नगरी में शराब के साथ विदेशी बालाओं के ठुमके, वीडियो वायरल - Video of foreign dancers with liquor in Vrindavan goes viral
Video of foreign dancers with alcohol goes viral : देश-विदेश से लोग कान्हा की नगरी में होली महोत्सव मना रहे हैं। राधा-कृष्ण का स्वरूप बनाकर तरह-तरह की प्रस्तुति भारतीय कलाकारों द्वारा दी जा रही है। भगवान के दर पर रंग-अबीर और टेसू के फूलों से बने रंग भक्त के तन-मन को भिगो रहे हैं।

शराब पार्टी में रशियन बालाओं का फूहड़ नृत्य : ऐसे में नगर पालिका मथुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सोसायटी के अंदर धनाढ्य वर्ग द्वारा शराब पार्टी में रशियन बालाओं का फूहड़ नृत्य कराया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह होली पार्टी वृंदावन में थी, जिसमें नामचीन बिल्डर शामिल हुए थे।

मथुरा पुलिस ने शुरू की मुकदमे की तैयारी : मेहमानों को लुभाने के लिए विदेशी डांसर अपने जलवे बिखेर रही थीं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मथुरा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच में जुटते हुए मुकदमे की तैयारी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर 45 सेकंड का वायरल वीडियो मथुरा के ओमेक्स सिटी का बताया जा रहा है।

वीडियो देखकर लोग हैरत में : इस वीडियो में रशियन बालाओं की अदाओं पर लोग उनके साथ झूम रहे हैं। बार बालाएं अपने सिर पर शराब का गिलास रखकर ठुमके लगाती हुई नाच रही हैं। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी का यह वीडियो देखकर लोग हैरत में हैं। लोगों का कहना है कि होली पर्व पर इस तरह की अश्लीलता करने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
Sonam Wangchuk : लद्दाख से दिल्ली क्यों नहीं पहुंच रही रैंचों की आवाज? क्या हैं सोनम वांगचुक की मांगें