वैष्णोदेवी में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुट पर्वत पर स्थित वैष्णोदेवी में रविवार इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, हालांकि बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन के लिए यात्रा जारी रखी।
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि त्रिकुट पर्वत पर भवन, भैरों घाटी, सांझी छत और हिमकोटि तथा घुमावदार मार्गों में कुछ इंच बर्फ जम गई। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के बावजूद 15,000 से अधिक श्रद्धालु गुफा जाने के मार्ग में बढ़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर और यात्री केबल कार सेवा को थोड़े समय तक बंद रखने के बाद बहाल कर दिया गया है। पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन किए। जम्मू में चर्चित पर्यटन स्थल पटनी टॉप और नाथा टॉप में भी दिन के दौरान बर्फबारी हुई। (भाषा)