गुरुवार, 22 जनवरी 2026
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh news
Last Modified: लखनऊ (उप्र) , मंगलवार, 20 जनवरी 2026 (18:16 IST)

'डीएम खीरी की पाठशाला' से बेटियों के उज्‍ज्‍वल भविष्य को लगेंगे चार चांद

Durga Shakti Nagpal, DM Uttar Pradesh
- डीएम बोलीं- पाठशाला का उद्​देश्य बेटियों की पढ़ाई स्कूल तक सीमित न रहकर, घर पर भी पढ़ाई के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराना
- मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप डीएम खीरी और जनप्रतिनिधियों ने 9 हजार बेटियों को सौंपी 'विद्यादायिनी पोटली' 
- डबल इंजन सरकार का विजन 'बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ' हर बेटी तक पहुंचाने की अनोखी पहल
Uttar Pradesh news : डबल इंजन सरकार के विजन 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' को हर बेटी तक पहुंचाने के लिए लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है। इसके तहत जिले की हर बेटी के जीवन में शिक्षा की रोशनी फैलाने के लिए 'डीएम खीरी की पाठशाला' का शुभारंभ किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व जनप्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को परिषदीय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 9,000 छात्राओं को 'विद्यादायिनी पोटली' सौंपी गई। पोटली में बेटियों को व्हाइट बोर्ड कम स्टडी टेबल, मार्कर व डस्टर आदि उपहार प्रदान किए गए।
 

हर बेटी तक 'विद्यादायिनी पोटली' पहुंचाने का संकल्प 

जिलाधिकारी ने बताया कि 'डीएम खीरी की पाठशाला' का उद्​देश्य जिले की बेटियों की पढ़ाई सिर्फ स्कूल तक सीमित न रहकर घर पर भी पढ़ाई के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराना है। इस पहल से बेटियों को स्कूल के साथ घर पर भी पढ़ाई के लिए सुविधा तथा बेहतर माहौल मिलेगा। वे अपनी छोटी-सी पाठशाला घर में ही स्थापित कर सकेंगी।

इसके जरिए वह अपनी पढ़ाई तो करेंगी ही, साथ में अपने आसपास और परिवार में शिक्षा के माहौल के जरिये लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। इस अनोखी पहल के तहत पहले चरण में 9 हजार बेटियों को 'विद्यादायिनी पोटली' सौंपी गई है। यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। इसे हर बेटी तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है, ताकि डबल इंजन सरकार के विजन को धरातल पर शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। 
Durga Shakti Nagpal, DM Uttar Pradesh

19.80 लाख से तैयार हुईं विद्यादायिनी पोटली 

 'डीएम खीरी की पाठशाला' के तहत पहले चरण में परिषदीय विद्यालयों की 6,798 टॉपर बेटियों, वाल ऑफ ड्रीम्स में चयनित 51 बेटियों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत 2,151 बेटियों को 'विद्यादायिनी पोटली' उपलब्ध कराई गई है। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 6, 7 व 8 की दो-दो टॉपर बेटियों को पोटली उपलब्ध कराई गई है।
ये 9 हजार पोटली 19 लाख 80 हजार रुपए की लागत से तैयार की गई हैं। इस पोटली को डबल इंजन सरकार के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' विजन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजापुर में सोमवार को आयोजित मेगा इवेंट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल तथा विधायक सदर योगेश वर्मा ने ये पोटलियां छात्राओं में वितरित कीं।
डीएम ने कहा कि जब बेटियां घर में भी पढ़ाई करेंगी, तब उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत होगी। शिक्षा के जरिए वे न केवल आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि समाज में नई रोशनी भी बिखेरेंगी। विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि डीएम की दूरदर्शिता और सक्रिय पहल ने बेटियों की पढ़ाई को नई उड़ान दी है। उनकी नेतृत्व क्षमता ने हर छात्रा के घर में ज्ञान का दीप जलाने का अवसर दिया है।
 

'वाल ऑफ ड्रीम्स' में सजे बेटियों के सपने

मेगा इवेंट में 'वाल ऑफ ड्रीम्स' का निर्माण किया गया, जो आकर्षण का केंद्र बना। परिषदीय विद्यालय की बेटियों ने अपनी कल्पना व रचनात्मकता का बखूबी प्रदर्शन करते हुए अपने भविष्य के सपनों को रंगबिरंगे पोस्टरों पर उतारा। प्रशासन ने इनमें से चुनिंदा पोस्टरों को 'वाल ऑफ ड्रीम्स' में स्थान दिया।
 

जनप्रतिनिधियों ने भी वितरित की 'विद्यादायिनी पोटली'

मेगा इवेंट में जनप्रतिनिधियों ने भी परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की बेटियों को 'विद्यादायिनी पोटली' प्रदान की। पोटली पाकर बेटियों के चेहरे पर खुशी व उत्साह की लहर देखी गई। पोटली वितरित करने वालों में विधायक सौरभ सिंह 'सोनू', विधायक योगेश वर्मा, विधायक शशांक वर्मा (निघासन), विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक रोमी साहनी (पलिया) शामिल रहे।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
सूडान के दारफ़ूर क्षेत्र में शहर-दर-शहर दोहराए गए सामूहिक अत्याचार : ICC