रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: मुजफ्फरनगर , बुधवार, 10 मई 2017 (16:01 IST)

उत्तरप्रदेश में अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा मिली

उत्तरप्रदेश में अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा मिली - Uttar Pradesh
मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के राशिद घर गांव में दलित आदर्श बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद तनाव पसर गया।
 
क्षेत्राधिकारी सुनील त्यागी ने बताया कि मंगलवार को शामली जिले के भवान पुलिस थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी। घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया।
 
त्यागी ने कहा कि प्रतिमा की मरम्मत करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नजदीकी सहारनपुर जिले में भी जाति आधारित संघर्ष हो रहा है। मंगलवार को वहां पथराव तथा झड़प की कई घटनाएं हुई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
न्यायमूर्ति चेलमेश्वर का सवाल, सुप्रीम कोर्ट में क्यों नहीं हो सकती वाई फाई सुविधा...