शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uddhav said - Lockdown is the only option, BMC has made new rules
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मार्च 2021 (00:59 IST)

उद्धव बोले- Lockdown सिर्फ विकल्प है, BMC ने बनाए नए Corona नियम

उद्धव बोले- Lockdown सिर्फ विकल्प है, BMC ने बनाए नए Corona नियम - Uddhav said - Lockdown is the only option, BMC has made new rules
मुंबई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के अब तक के अधिकतम 25 हजार 833 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन एक विकल्प है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि लोग खुद से नियमों का पालन करेंगे।
 
नंदुरबार में ठाकरे ने लोगों से वायरस से बचाव के लिए बिना किसी डर के टीका लगवाने की भी अपील की। उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड​​-19 स्थिति गंभीर हो गई है क्योंकि बृहस्पतिवार को नए मामलों की संख्या इससे पहले की उच्चतम वृद्धि को पार कर गई जो सितंबर में दर्ज की गई थी।
 
उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाउन को एक विकल्प के रूप में देखता हूं। लेकिन मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग पिछली बार की तरह सहयोग करेंगे और स्वेच्छा से कोविड-19 नियमों का पालन करेंगे। ठाकरे ने कहा कि जब पिछले साल महामारी शुरू हुई थी, तो वायरस से लड़ने के लिए कुछ भी नहीं था, लेकिन अब कम से कम हमारे पास एक ढाल के रूप में टीके तो हैं।
 
अब प्राथमिकता यह सुनिश्चित करनी है कि सभी को टीका लगाया जाए। टीका लेने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि टीकों की कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को बिना किसी डर के टीका लगवाना चाहिए।
 
इधर, बीएमसी ने बनाए नए नियम
  • सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी। 
  • सिनेमा (सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स) और होटल 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। 
  • विवाह समारोह में 50 लोगों की अनुमति होगी, जबकि अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही जा सकेंगे।
  • स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। 
  • जिस रिहाइशी बिल्डिंग में 5 से ज्यादा कोरोना संक्रमित होंगे, उन्हें सील किया जाएगा। 
  • ब्राजील से मुंबई आने वालों के लिए 7 दिन का इंस्टीट्‍यूशनल क्वारंटाइन जरूरी होगा।
  • होम क्वारंटाइन संक्रमितों को हाथ पर सील लगाई जाएगी। 
  • लोकल ट्रेन में बिना मास्क सफर करने वालों पर सख्ती की जाएगी। इसके लिए मार्शल तैनात किए जाएंगे। 
  • नियमित रूम ‍से विवाह स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा। 
  • कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना किया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
COVID-19 : छत्तीसगढ़ में Vaccination के दूसरे दिन मौत, 1097 नए मामले