• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. AstraZeneca Vaccine has begun to be used in Europe
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मार्च 2021 (00:47 IST)

COVID-19 : यूरोप में एस्ट्राजेनेका Vaccine का दोबारा इस्तेमाल शुरू

COVID-19 : यूरोप में एस्ट्राजेनेका Vaccine का दोबारा इस्तेमाल शुरू - AstraZeneca Vaccine has begun to be used in Europe
वारसा। खून का थक्का जमने के भय के कारण एस्ट्राजेनेका के टीके पर यूरोप के कई देशों में लगी रोक शुक्रवार को हटा ली गई। पूरे यूरोप में फिर से इस टीके को लगाने का काम शुरू हो गया है। वहीं यूरोपीय देशों के नेताओं ने अपने नागरिकों को भरोसा दिया है कि यह टीका सुरक्षित है और कोरोनावायरस (Coronavirus) की महामारी को खत्म करने में अहम है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की भी यह टीका लेने की योजना है। वहीं, यूरोप के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया। बता दें कि पूरे यूरोप में जारी टीकाकरण में लगातार बाधा आ रही है और कई इलाकों में संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ा है।

इतालवी स्वास्थ्य मंत्रालय में रोग रोकथाम के प्रमुख डॉ. गियोवान्नी रेज्जा ने कहा, यह स्पष्ट है कि टीकाकरण को बहाल करना हमारे लिए राहत की खबर है, क्योंकि हम तेजी से टीकाकरण अभियान को बढ़ा रहे हैं।

हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी देशों का एस्ट्राजेनेका के टीके पर भरोसा बहाल हो गया है। इस टीके पर सबसे पहले रोक लगाने वाले डेनमार्क ने शुक्रवार को कहा कि वह टीकाकरण को फिर से मंजूरी देने से पहले एक हफ्ते और इंतजार करेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उद्धव बोले- Lockdown सिर्फ विकल्प है, BMC ने बनाए नए Corona नियम