त्रिपुरा चुनाव : 320 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
अगरतला। त्रिपुरा में 18 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 320 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। राज्य में सभी 60 सीटों के लिए मतदान होगा। तीन मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छानबीन के बाद 307 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवाशीष मोडाक ने बताया, कुल 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किए गए जिनमें भाजपा, आईपीएफटी और तृणमूल कांग्रेस के डमी उम्मीदवार थे। शेष उम्मीदवार निर्दलीय थे।
उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर खारिज किए गए जैसे कि कुछ उम्मीदवारों ने हलफनामे दायर नहीं किए थे या कुछ लोगों ने आधिकारिक प्रक्रिया के मुताबिक कागजात नहीं सौपें थे। राज्य में सभी 60 सीटों के लिए 18 फरवरी को मतदान होगा। तीन मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। (भाषा)