मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP, Muslim election candidate
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (20:20 IST)

जानिए, भाजपा क्‍यों नहीं देती मुस्लिमों को टिकट...

जानिए, भाजपा क्‍यों नहीं देती मुस्लिमों को टिकट... - BJP, Muslim election candidate
विपक्षियों की ओर से भाजपा पर आरोप लगाया जाता है कि वह चुनाव से पूर्व मुस्लिमों की बात तो करती है लेकिन चुनाव के वक्त उन्‍हें टिकट नहीं देती। वहीं दूसरी ओर भाजपा का हमेशा अपने जवाब में इन आरोपों पर तर्क रहता है वह जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देती है। कुछ यही कहते हैं एमसीडी के चुनाव परिणाम... 
 
हाल ही में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव परिणाम भी कुछ यही कहते हैं। दिल्ली नगर निगम के 272 वार्डों में भाजपा ने 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया। हालांकि उनमें से एक उम्मीदवार का टिकट रद्द हो गया, जबकि शेष पांचों उम्मीदवार कुंवर रफी, सरताज अहमद, सबरा मलिक, फामु्द्दीन सफी और रुबीना बेगम भाजपा की लहर के बावजूद अपनी सीट नहीं बचा सके। जबकि ये पांचों उम्मीदवार मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारे थे। 
 
अब देखते हैं, दिल्ली नगर निगम के इन चुनावों में शानदार जीत के बाद क्‍या अब भी भाजपा पर मुस्लिमों को चुनाव में टिकट न देने के आरोप लगते रहेंगे या चुनाव में हार के बाद मुस्लिम उम्‍मीदवार आत्‍ममंथन करेंगे और अगली बार अवसर मिला तो जीतकर ही दम लेंगे।