• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Traumatic accident in water park
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जून 2022 (15:35 IST)

वॉटर पार्क में दर्दनाक हादसा, स्लाइड से आए युवक से टकराने से युवक की मौत

वॉटर पार्क में दर्दनाक हादसा, स्लाइड से आए युवक से टकराने से युवक की मौत - Traumatic accident in water park
अजमेर। अजमेर के बिरला वॉटर सिटी पार्क में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्लाइड से आए युवक से टकराने से पूल में खड़े युवक की मौत हो गई। यह युवक अपने दोस्तों व परिवार के साथ घूमने के लिए आया था। दूसरी ओर पार्क मालिक ने ऐसे किसी हादसे से ही इंकार कर दिया। हादसा 30 मई को हुआ था तथा युवक ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ा।
 
रायपुर (पाली) निवासी महबूब खान अपने परिवार व कुछ दोस्तों शेख जियादुल व नरेश आहूजा के साथ 30 मई को अजमेर घूमने आया था। यहां बिरला वॉटरसिटी पार्क में गए थे। महबूब पूल में खड़ा था, इसी दौरान स्लाइड से आया युवक उससे टकरा गया। टकराने के साथ ही महबूब के पेट में चोट लगी।
 
दोस्त उसे जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) हॉस्पिटल ले गए, जहां शुक्रवार दोपहर 12 बजे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक टोल कंपनी की एंबुलेंस का ड्राइवर था। इधर आदर्श नगर थाने के एएसआई हरभान सिंह ने बताया कि मृतक के दोस्त शेख जियादुल ने रिपोर्ट दी है। और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
पर्यावरण दिवस पर जानिए पंच तत्व के पंच तथ्य