गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Train conspiracy
Written By
Last Updated :लखनऊ , रविवार, 3 दिसंबर 2017 (12:17 IST)

रेल अधिकारियों के उड़े होश, इस तरह नाकाम की ट्रेन पलटाने की साजिश

रेल अधिकारियों के उड़े होश, इस तरह नाकाम की ट्रेन पलटाने की साजिश - Train conspiracy
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रेन पलटाने की एक बड़ी साजिश रविवार को नाकाम हो गई। लखनऊ महानगर में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज और बादशाहनगर रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों से 80-82 स्लीपर्स को कुंजियों के साथ हटा दिया गया था। गनीमत रहा कि समय रहते रेलकर्मियों की इस पर नजर पड़ गई।
 
अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) वीके मौर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज और बादशाहनगर के बीच पटरियों को जोड़े रखने वाले 80-82 स्लीपर्स अपने स्थान से गायब मिले। इनमें लगने वाली कुंजियां भी अपनी जगह से नदारद थीं।
 
मौर्य के अनुसार पटरियों की पहली चेकिंग में सब कुछ सामान्य था लेकिन 2 घंटे बाद चेकिंग में स्लीपर्स गायब मिले तो रेल अधिकारियों के होश उड़ गए। ताज्जुब की बात यह है कि स्लीपर्स और कुंजियों की चोरी नहीं हुई थी, उन्हें पास में ही छोड़ दिया गया था। 
 
घटनास्थल पर रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। उनका कहना था कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। (वार्ता)