1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tragic accident in Mahoba
Written By
पुनः संशोधित रविवार, 1 अगस्त 2021 (20:25 IST)

महोबा में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 2 की मौत, 11 घायल

महोबा। कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे 86 पर तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 2 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

मीडिया खबरों के मुताबिक मजदूरों से भरी पिकअप बसोरा गांव से आ रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने मजदूरों से भरी इस पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से घायल मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
ये भी पढ़ें
Weather Update : जुलाई महीने में सामान्य से 7 प्रतिशत कम बरसे बादल, फिर भी बारिश-बाढ़ से बेहाल रहे कई राज्य