शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Three terrorists killed in Jammu Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (14:32 IST)

कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास विफल, 3 आतंकी ढेर

Srinagar
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ के एक और प्रयास को गुरुवार को विफल कर दिया और सुरक्षा बलों के अभियान में 3 आतंकवादी मारे गए।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात जवानों ने तड़के गुरेज सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से इस ओर आतंकवादियों को घुसपैठ करते हुए देखा। 
 
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को जब आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें अब तक 3 आतंकवादी मारे जा चुके है।
 
कर्नल कालिया ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया हैं और आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। (वार्ता)