• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Three terrorists killed in Bandipora
Written By
Last Updated :श्रीनगर , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (14:57 IST)

कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 5 आतंकवादी ढेर

Bandipora encounter
श्रीनगर। मध्य कश्मीर में बडगाम और बारामुला जिलों में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में 5 आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाखेरपोरा इलाके में फुटलीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराव किया और खोज अभियान चलाया।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि अभियान अभी चल रहा है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबल के 1 जवान को चोटें आई हैं जबकि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 2 युवक घायल हो गए। प्रदर्शनकारी आतंकवादरोधी अभियान को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले में सोपोर इलाके के बोमई में एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकवादी को मार गिराया। (भाषा)