• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kumar vishwas
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (10:47 IST)

कुमार विश्वास नाराज, कहा- आप में सुप्रीमो नहीं हैं केजरीवाल

कुमार विश्वास नाराज, कहा- आप में सुप्रीमो नहीं हैं केजरीवाल - Kumar vishwas
वरिष्ठ आप नेता और कवि कुमार विश्वास की अरविंद केजरीवाल से नाराजगी कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है। उनका एक पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इस पर उन्होंने यह भी कहा दिया कि अरविंद केजरीवाल को आप का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था और वे पार्टी सुप्रीमो नहीं है।
 
विश्वास द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यालय में आमंत्रित किए गए पोस्टर में आप देख सकते हैं कि कुमार पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक बड़ी सी तस्वीर के सामने खड़े हुए हैं। कुमार विश्वास की यह तस्वीर पिछले हफ्ते रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित किए गए पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम की है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कुमार की इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि वे केजरीवाल को पार्टी का इकलैता चेहरा होने के लिए चुनौती दे रहे हैं।
 
इस मामले पर बात करते हुए कुमार विश्वास ने पहले तो इस पोस्टर का कोई भी मतलब होने से इनकार कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आप का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था और वे कांग्रेस और भाजपा की तरह पार्टी सुप्रीमो नहीं है, जिसमें पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष होता है।
 
उन्होंने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। यह बैठक आईटीओ स्थित पार्टी कार्यालय में रखी गई है। 
ये भी पढ़ें
अमेरिका की चेतावनी, युद्ध हुआ तो बर्बाद हो जाएगा उत्तर कोरिया