शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. srinagar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (17:44 IST)

श्रीनगर में आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला, एक नागरिक घायल

श्रीनगर में आतंकवादियों ने फिर किया ग्रेनेड से हमला, 5 घायल | srinagar
श्रीनगर। शहर के भीड़भाड़ भरे अमीरा कदल इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला किया जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने अमीरा कदल पुल के पास सुरक्षा बल के जवानों पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फट गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में तारिक अहमद घायल हो गया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
 
स्वतंत्रता दिवस के पहले पिछले 1 महीने में ड्रोन गतिविधियां बढ़ने के बीच सुरक्षा बल चाक-चौबंद हैं और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। भारत की सख्ती से आतंकवादियों के मंसूबे नाकाम होते जाने के कारण वे सीमापार से ड्रोन से हमला कर रहे हैं। ऐसा पहला ड्रोन हमला यहां बीती 27 जून को भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर बम गिराने के लिए किया गया था।
ये भी पढ़ें
NRC लागू करने को लेकर केंद्र सरकार ने नहीं लिया कोई फैसला, मोबाइल ऐप से होगी देश की जनगणना