शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorists
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 7 अगस्त 2021 (08:30 IST)

अब बडगाम में एक नया भर्ती हुआ आतंकी ढेर, AK-47, पिस्तौल व उनकी मैगजीन बरामद

सुरक्षा बलों को मिली सफलता, बडगाम में आतंकवादी को किया ढेर | Terrorists
जम्‍मू। बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षा बलों ने 1 एके 47 राइफल और 1 पिस्टल बरामद की है। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है, परंतु पुलिस सूत्रों का कहना है कि मरने वाला हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ है। मुठभेड़ स्थल से 1 एके-47, पिस्तौल व उनकी मैगजीन बरामद हुई है। सर्च ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल वापस लौट गए। कश्मीर जोन पुलिस ने आतंकी के मरने की पुष्टि अपने ट्विटर हैंडल पर भी की है।

 
शनिवार सुबह पुलिस सूत्रों ने बडगाम के मनचोआ इलाके में एक आतंकी देखे जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस की एसओजी, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त दल मनचोआ पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिस जगह आतंकी छिपा हुआ था, जैसे ही सुरक्षाकर्मी उस ओर बढ़े आतंकवादी ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने गोलीबारी का जवाब देने से पहले आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, परंतु वह नहीं माना।

 
बार-बार अपील करने के बाद ही जब आतंकी ने हथियार डालने से इंकार कर दिया तो सुरक्षाबलों ने करीब आधे घंटे के भीतर ही आतंकवादी को मार गिराया। जब काफी देर तक गोलीबारी नहीं हुई तो सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ स्थल पर एक आतंकी का शव पड़ा हुआ था। उसके पास से 1 एके-47, 1 पिस्तौल व उनकी मैगजीन भी बरामद हुई। आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है, परंतु कहा जा रहा है कि यह नया है। हाल ही में वह आतंकी संगठन में हुआ था। पुलिस ने शव व हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया।
ये भी पढ़ें
Weather Alert: राजस्थान के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति, मध्यप्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान