गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorist attack in Anantnag
Written By सुरेश डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (16:01 IST)

अनंतनाग में DC आफिस के बाहर ग्रेनेड हमला, पत्रकार समेत 14 जख्मी

अनंतनाग में DC आफिस के बाहर ग्रेनेड हमला, पत्रकार समेत 14 जख्मी - Terrorist attack in Anantnag
जम्मू। हताश आतंकियों ने शनिवार को अनंतनाग में जिला उपायुक्त कार्यालय पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में लगभग 14 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में एक बच्चे समेत तीन सुरक्षाकर्मी व एक पत्रकार भी शामिल हैं। हमले के बाद फरार हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चला रखा है।
 
जानकारी के अनुसार, यह हमला शनिवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। इस दौरान जिला उपायुक्त कार्यालय में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई थी, तभी वहीं कहीं छिपे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड जिला उपायुक्त कार्यालय के गेट के पासएक जोरदार धमाके के साथ फट गया।
 
इस धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे। आसपास के इलाके में मौजूद सुरक्षाकर्मी विस्फोट की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उसी समय पूरे परिसर को अपने घेरे में ले लिया और वहां पड़े जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अधिकारिक तौर पर घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।
 
इस बीच, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर के अलावा आस-पास के इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर एक तलाशी अभियान चलाया। 
 
यह सच है कि कश्मीर हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है। आए दिन यहां आतंकी हमले होते रहते है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से यहां आतंकी हमले की संभावना और बढ़ गई है। इस फैसले से आतंकियों के आका काफी बौखलाए हुए हैं। ऐसे में यहां सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। खुफिया एजेंसियों से लगातार आतंकी हमले के इनपुट मिल रहे हैं। 
 
अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। श्रीनगर के नवा कदल इलाके में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए सीआरपीएफ की 38वीं बटालियन के कर्मियों पर भी आतंकवादियों ने 28 सितंबर को ग्रेनेड हमला किया था। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।
 
ये भी पढ़ें
हॉटडॉग नहीं खाने पर बेटे की हत्या, महिला को 19 वर्ष की जेल