गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. telangana news
Written By
Last Modified: भद्रादरी-कोठागुडेम , शनिवार, 31 मार्च 2018 (12:50 IST)

तेलंगाना में करंट लगने से कनाडाई नागरिक की मौत

तेलंगाना में करंट लगने से कनाडाई नागरिक की मौत - telangana news
भद्रादरी-कोठागुडेम। तेलंगाना के भद्रादरी-कोठागुडेम जिले के लक्ष्मीदेवीपल्ली इलाके में एक इमारत में बिजली के तार की चपेट में आने से एक कनाडाई नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया।
 
पुलिस ने शनिवार को बताया कि दो कनाडाई नागरिक सोलोमोन (21) और नाथन जोन (21) थाईलैंड में काम करते थे। ये दोनों सैमुअल राज जोसफ के दोस्त हैं जो यहां एक समुदाय संसाधन केन्द्र चलाता है जिसमें छात्रों को तकनीकी कौशल की जानकारी दी जाती है।
 
जोसफ के बुलावे पर ये दोनों मीडिया और फोटोग्राफी के छात्रों को जानकारी देने के लिए केन्द्र में आए और शुक्रवार शाम जब कॉरिडोर में घूम रहे थे तो सामुदायिक केन्द्र के पास लगे खंभे के बिजली के तारों की चपेट में आ गए।
 
दोनों को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोलोमन को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत गभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी को दिखाए जाएंगे काले झंडे