मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: चेन्नई , शनिवार, 31 मार्च 2018 (12:54 IST)

नरेन्द्र मोदी को दिखाए जाएंगे काले झंडे

नरेन्द्र मोदी को दिखाए जाएंगे काले झंडे - Narendra Modi
चेन्नई। तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने शीर्ष न्यायालय के आदेश के अनुरूप केंद्र सरकार द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) तथा कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) गठित नहीं किए जाने पर आगामी 15 अप्रैल को राज्य के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काले झंडा दिखाने का निर्णय लिया है।
 
द्रमुक कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि शीर्ष न्यायालय के छह सप्ताह के भीतर सीएमबी और सीडब्ल्यूआरसी गठित करने के आदेश के बाद भी केंद्र ने इसका गठन नहीं किया। इसे देखते हुए मोदी को काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बापू की समाधि से 'हे राम' हटाकर दिखाओ तो जानें...