दलित को महंगी पड़ी घोड़े की सवारी, हत्या
अहमदाबाद। गुजरात के भावनगर जिले में एक दलित युवक के घोड़ा रखने और उसकी सवारी करने को लेकर ऊंची जाति के लेागों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।
भावनगर डीएसपी एससी/ एसटी प्रकोष्ठ एएम सैयद ने बताया कि प्रदीप राठौड़ (21) की शुक्रवार शाम जिले के उमराला तालुका स्थित टिम्बी गांव में हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
सैयद ने बताया, 'हम एक पुरानी रंजिश या प्रेम प्रसंग सहित विभिन्न पहलुओं से इस मामले की जांच कर रहे हैं।' (भाषा)