वोट बैंक के चक्कर में नीतीश ने शिक्षा का किया बंटाधार : तेजस्वी
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में शिक्षा के गिरते स्तर के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया और कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में मुख्यमंत्री ने शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार कर दिया है।
यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि नीतीशजी ने शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार कर दिया। वोट बैंक बनाने के चक्कर में अब अध्यापक बनने के लिए कोई लिखित परीक्षा और साक्षात्कार नहीं होगा। बस डिग्री दिखाओ, नौकरी पाओ। उसका अंत परिणाम क्या हुआ? आपके 13 साल के राज में कभी नियमित बहाली क्यों नहीं हुई? शिक्षा में गुणवत्ता बची ही नहीं।
एक अन्य ट्वीट में यादव ने कहा कि हर वर्ष बिहार बोर्ड मनमानी करता है, धांधली करवाता है। छात्र आवाज उठाते हैं, तो ऊपर से लाठीचार्ज। नीतीशजी, जो अफसर परिणाम नहीं देते, फिर भी उन्हें एक जगह बैठाए रखने में आपकी क्या स्वार्थसिद्धि हो रही है? बिहार जानता है कि आपने देशभर के स्वजातीय अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर बिहार बुला रखे हैं। (वार्ता)