शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tej Pratap Yadav
Written By
Last Modified: मथुरा , रविवार, 11 नवंबर 2018 (00:10 IST)

तेज प्रताप बोले, मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो भाई, मैं शांति की तलाश में हूं

तेज प्रताप बोले, मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो भाई, मैं शांति की तलाश में हूं - Tej Pratap Yadav
मथुरा। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को फिर वृंदावन पहुंच गए। तेज प्रताप दोपहर बाद तक वहीं रहे। 
 
तेज प्रताप पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए अदालत में अर्जी लगाने को लेकर चर्चा में हैं। गले में कंठी माला पहने और माथे पर तिलक लगाए और सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहने राजद नेता शनिवार को करीब एक बजे अचानक वृन्दावन के केशी घाट पहुंचे।
 
तेज प्रताप ने पौन घंटे तक अपने मित्रों के साथ केशी घाट पर नौका विहार किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। 
 
वृंदावन की संकरी गलियों से निकलते हुए जब कुछ पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो तेज प्रताप ने कहा - ‘मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो भाई। मैं शांति की तलाश में हूं। उसमें अनावश्यक हस्तक्षेप न करें।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मिजोरम में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत