मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Talaq on Whatsapp
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2019 (12:29 IST)

10 लाख नहीं मिले तो घर से निकाला, व्हाट्सएप पर दे दिया तलाक

10 लाख नहीं मिले तो घर से निकाला, व्हाट्सएप पर दे दिया तलाक - Talaq on Whatsapp
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक महिला का आरोप है कि उसके पति ने व्हाट्सएप पर ‘तीन तलाक’ का संदेश भेजकर उससे रिश्ता खत्म कर लिया है। महिला ने कहा कि उसके पति ने कुछ दिनों पहले 10 लाख रुपए की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया था।
 
भोईवाड़ा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कल्याण कर्पे ने कहा कि उन्हें महिला की ओर से सोमवार को शिकायत मिली। हम लोग इस पर कानूनी सलाह ले रहे हैं।
 
शारीरिक रूप से दिव्यांग महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका निकाह 18 मई, 2014 को हुआ। उसने आरोप लगाया कि सास-ससुर अकसर उसे प्रताड़ित करते हैं। कुछ वक्त पहले उसके पति ने 10 लाख रुपए मांगे और उसे घर से बाहर निकाल दिया।
 
शिकायत के हवाले से कर्पे ने बताया कि फिलहाल भिवंडी में अपने माता-पिता के साथ रह रही महिला ने आरोप लगाया कि हाल ही में उसके पति ने व्हाट्सएप पर तीन तलाक का संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे तलाक नहीं चाहिए। अधिकारी ने बताया कि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस संबंध में कानूनी सलाह ली जा रही है।
 
उच्चतम न्यायालय ने अगस्त 2017 में एक बार में तीन बार तलाक बोलकर संबंध खत्म करने की प्रथा को गलत ठहराते हुए उसे अवैध करार दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कर्जमाफी पर सच्चे-झूठे की सियासत जारी, शिवराज ने भाई की कर्जमाफी को बताया झूठा