गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp Business on IPhone
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (21:17 IST)

आईफोन पर भी मिलेगी WhatsApp की यह बड़ी सुविधा

आईफोन पर भी मिलेगी WhatsApp की यह बड़ी सुविधा - WhatsApp Business on IPhone
नई दिल्ली। फेसबुक की स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने गुरुवार को कहा कि अब एपल आईफोन इस्तेमाल करने वाले भी 'व्हाट्सएप बिजनेस' एप का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले यह सिर्फ एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध था। यह एप उद्यमियों को ध्यान में रखकर लाया गया था।
 
WhatsApp ने बयान में कहा कि छोटे कारोबारियों से लगातार अनुरोध आ रहे थे कि वे अपने पसंद के उपकरण पर व्हाट्सएप बिजनेस एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अब वे ऐसा कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड उपयोग करने वालों के लिए पिछले साल व्हाट्सएप बिजनेस एप पेश किया था। इसके जरिए कंपनियां ग्राहकों से संपर्क कर सकती हैं और लाखों की संख्या में उपयोगकर्ता कारोबारी इकाइयों से बात कर सकते हैं।
 
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को बयान जारी करके कहा कि व्हाट्सएप बिजनेस एप ब्राजील, जर्मनी, इंडोनेशिया, भारत, मेक्सिको, ब्रिटेन में एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा और आने वाले कुछ हफ्तों में यह अन्य देशों के लिए भी मौजूद होगा।
 
व्हाट्सएप बिजनेस एप को एंड्रॉयड वर्जन की तरह की एपल एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसमें ग्राहकों और छोटी कारोबारी इकाइयों के एक-दूसरे से संपर्क साधने के लिए फीचर्स शामिल होंगे।