गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp social messaging app
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (11:01 IST)

WhatsApp ने इस जरूरी फीचर्स की बदल दी जगह

WhatsApp ने इस जरूरी फीचर्स की बदल दी जगह - Whatsapp social messaging app
सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स ला रहा है। अब सोशल मैसेजिंग एप नया बदलाव किया है। WhatsApp ने अपने एक फीचर की जगह को बदल दिया है।
 
WABetaInfo के अनुसार WhatsApp के बीटा वर्जन 2.19.101 अपडेट में ‘Archived Chats’ ऑप्शन को मेन साइड मेन्यू में शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन यह बदलाव आपको अपडेट के बाद ही दिखाई देगा।
 
अभी आर्काइव ऑप्शन को देखें तो ये WhatsApp में Chats में सबसे नीचे की ओर मिलता है, लेकिन इस अपडेट के बाद इसे Main Menu में देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
दिव्यांग है लद्दाख का रक्षक, 4 साल से जुटा है अपने काम में, सेना ने किया सलाम