रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. swami Lecture on menstruating
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (15:06 IST)

मासिक धर्म के दौरान महिला के हाथ से बना खाना खाया तो मिलेगी कुत्ते-बैल की योनि

menstruating
गुजरात के भुज इलाके के सहजानंद गर्ल्स इंस्टीट्‍यूट में छात्राओं के मासिक धर्म के दौरान अंतर्वस्त्र उतरवाकर जांच करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि स्वामी नारायण मंदिर के एक स्वामी का विवादित बयान सामने आ गया है।
 
भुज मंदिर के स्वामी कृष्णस्वरूपदासजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें स्वामीजी कह रहे हैं कि मासिक धर्म के दौरान अगर महिला के हाथ से बना हुआ खाना अगर कोई खा लेता है तो उसे कुत्ते और बैल की योनि में जन्म लेना पड़ता है।
 
दरअसल, स्वामीजी महावारी विषय पर अपने विचार प्रकट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग स्वामीजी से यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि वे ऐसे स्वामी समाज की बुराइयों को किस तरह समाप्त करेंगे।
 
ऐसे समय जब महिला सशक्तिकरण की बात हो रही है और मासिक धर्म को लेकर समाज में फैली भ्रातियों को मिटाने का प्रयास किया जा रहा हो, स्वामीजी का यह बयान शर्मनाक कहा जा सकता है। 
(Photo courtesy: YouTube)
ये भी पढ़ें
नेटवर्क 18 में TV18, Den, Hathway का होगा महाविलय, बनेगी देश की सबसे बड़ी कंपनी