गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sukesh chandrashekhar spoofed amit shah office no to befriend jacqueline fernandez
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (07:39 IST)

ED की चार्जशीट में दावा, जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती के लिए ठग ने ‘स्पूफ’ किया अमित शाह के कार्यालय का नंबर

ED की चार्जशीट में दावा, जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती के लिए ठग ने ‘स्पूफ’ किया अमित शाह के कार्यालय का नंबर - sukesh chandrashekhar spoofed amit shah office no to befriend jacqueline fernandez
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन रोधी कानून के तहत दाखिल चार्जशीट में कहा है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय नंबर को ‘स्पूफ’ करके फोन किया। उसने दावा किया कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के राजनीतिक परिवार से है।
‘कॉल स्पूफ’ का अर्थ होता है कि फोन की घंटी बजने के दौरान फोन करने वाले का वास्तविक नंबर नहीं, बल्कि किसी और का नंबर दिखता है।
 
एजेंसी ने इस साल दो बार 36 वर्षीय फर्नांडीज का बयान दर्ज किया जिसमें उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने खुद का परिचय शेखर रत्न वेला के रूप में दिया था।
एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया था और चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और 6 अन्य को नामजद किया था।
 
उल्लेखनीय है कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन का नाम सामने आया है। 200 करोड़ रुपए के एक्सटॉर्शन केस में ईडी ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है।
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र में बढ़ा ओमिक्रॉन का कहर, राहुल गांधी को नहीं मिली रैली की इजाजत