मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Statue of Unity
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2019 (23:32 IST)

गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी में पानी घुसा

Statue of Unity। गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी में पानी घुसा - Statue of Unity
राजपिपला। गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक गैलरी में वर्षा का पानी घुस गया है और पर्यटकों ने फर्श पर पानी फैलने एवं छत से पानी टपकने का वीडियो साझा किया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि 135 मीटर ऊंची इस गैलरी के सामने ग्रिल लगा है जिससे भारी वर्षा के दौरान तेज हवा के साथ पानी घुस जाता है। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वालों ने इस स्थिति पर निराशा प्रकट की है।
 
नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची प्रतिमा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को उसका उद्घाटन किया था।
 
एक पर्यटक ने कहा कि हम दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी आस के साथ आए थे लेकिन हमें प्रतिमा वर्षा में देख बहुत बुरा लग रहा है। अभी तो भारी वर्षा हुई भी नहीं है लेकिन मुख्य सभागार और दर्शक गैलरी में पानी भर गया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : ओडिशा में भारी बारिश का पूर्वानुमान, 30 जिलों में अलर्ट