गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. State Girl Inter College
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (16:22 IST)

बुआ के स्थान पर पेपर दे रही युवती गिरफ्तार...

बुआ के स्थान पर पेपर दे रही युवती गिरफ्तार... - State Girl Inter College
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में टीईटी 2017 को लेकर चल रही परीक्षा के दौरान उस समय कॉलेज में हड़कंप मच गया, जब एकाएक एक युवती अपनी बुआ के स्थान पर परीक्षा देती पकड़ी गई।
 
बताते चलें कि परीक्षा के कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद में सॉल्वर गैंग के पकड़े जाने के बाद से परीक्षा का आयोजन कर रहा विभाग बेहद सतर्क था जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग को लखनऊ में रविवार को बड़ी सफलता मिल गई।
 
लखनऊ के जीजीआईसी सिंगार (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) में अपनी बुआ के स्थान शिक्षा मित्र पूनम सिंह अपनी बुआ तनु सिंह के स्थान पर पहली पारी की परीक्षा में बैठी थी।
 
कक्ष निरीक्षकों ने शक के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ करते हुए पेपर चेक किए तो मामला खुलकर सामने आ गया। मामले के खुलते ही कक्ष निरीक्षक ने पुलिस को सूचना देते हुए पूनम सिंह को महिला पुलिस को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें
राहुल की पदोन्नति नेतृत्व करने के लिए सही पात्रता देगी : खुर्शीद