बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. spit made from dalit voters
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (16:19 IST)

हार बर्दाश्त न होने के बाद प्रत्याशी ने दलित वोटरों से चटवाया थूक, आरोपी गिरफ्तार

Dalit voter
रविवार को बिहार में समाप्त हुए पंचायत चुनाव के बीच एक प्रत्याशी का तालिबानी चेहरा देखने को मिला है। मामला औरंगाबाद जिले से जुड़ा है। पंचायत चुनाव के 10वें चरण के तहत कुटुंबा प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में हारे हुए एक प्रत्याशी को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई। वो हार से इस कदर बौखला गया कि अपने क्षेत्र के दलित वोटरों के बीच जा पहुंचा और वहां जाकर उसने 2 मतदाताओं के साथ मारपीट तो की ही, उठक-बैठक भी कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामला जांच में लिया है।
 
इतने से भी उस दबंग मुखिया प्रत्याशी का जी नहीं भरा तो उसने उन दोनों से जबरन थूक भी चटवाई। हालांकि मुखिया प्रत्याशी की इस तालिबानी हरकत को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और डीएम तथा एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने भी एसपी का आदेश तामील करने में देर नहीं की और बिना देर किए कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामला जांच में लिया है।