• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Spicejet flight tyre bursts while landing
Written By
Last Updated :सिलीगुड़ी , बुधवार, 15 जून 2016 (07:52 IST)

विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 198 यात्री

Spicejet flight
सिलीगुड़ी। बेंगलूरू से आ रहे स्पाइस जेट के एक विमान के यात्री और चालक दल के सदस्य उस वक्त बाल-बाल बच गए जब मंगलवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान का टायर फट गया।
 
हवाई अड्डा निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि विमान कोलकाता से आ रहा था और अपराह्न दो बजकर 19 मिनट पर उतरने के दौरान उसके टायर के फटने की सूचना मिली।
 
उन्होंने बताया कि विमान के सभी 198 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वैष्णो देवी में ली पत्नी की जान, शव को पहाड़ से फेंका