Kolkata Rape-Murder Case : सौरभ गांगुली ने रेप-मर्डर की घटना को बताया जघन्य, बोले- तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए
Sourav Ganguly's statement on the rape-murder of a doctor in the hospital : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता के एक अस्पताल में एक युवा चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की रविवार को निंदा की। इस तरह के अपराध के लिए कोई माफी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि प्राधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
गांगुली ने एक कार्यक्रम के इतर कहा कि एक बेटी का पिता होने के नाते वह इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि पश्चिम बंगाल और भारत को सुरक्षित माना जाता है और किसी एक घटना के आधार पर पूरी व्यवस्था पर कोई फैसला नहीं किया जाना चाहिए।
चिकित्सा प्रतिष्ठानों में मजबूत सुरक्षा उपायों का आह्वान : गांगुली ने कहा, यह एक जघन्य घटना है। इस तरह के अपराध के लिए कोई माफी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि प्राधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि ऐसी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह विशेष मामला एक अस्पताल के अंदर हुआ। पूर्व क्रिकेटर ने चिकित्सा प्रतिष्ठानों में मजबूत सुरक्षा उपायों का आह्वान किया।
मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार : उत्तर कोलकाता में स्थित आरजी कर राजकीय अस्पताल के सेमिनार कक्ष के अंदर शुक्रवार को स्नातकोत्तर महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया। इस मामले में एक संदिग्ध को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। गांगुली ने कहा कि एक घटना के आधार पर पूरी व्यवस्था की आलोचना करना सही नहीं होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व प्रमुख गांगुली ने कहा कि उनका मानना है कि पश्चिम बंगाल और भारत में महिलाएं आमतौर पर सुरक्षित हैं और इस तरह के जघन्य अपराध दुनिया में कहीं भी हो सकते हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour