गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Siddaramaiah, Karnataka assembly election, Chamundeswari
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (17:59 IST)

चामुंडेश्वरी से आठवीं बार चुनाव लड़ेंगे सिद्धारमैया

चामुंडेश्वरी से आठवीं बार चुनाव लड़ेंगे सिद्धारमैया - Siddaramaiah, Karnataka assembly election, Chamundeswari
मैसुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में चांमुडेश्वरी सीट से उम्मीदवार होंगे। सिद्धारमैया इस विधानसभा क्षेत्र से सात बार चुनाव लड़ चुके हैं और पांच बार विजय हासिल की है।


सिद्धारमैया ने मंडाकल्ली हवाई अड्डे पर कहा कि क्या जनता दल (सेक्यूलर) प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को पता है कि मैंने चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से कितनी बार चुनाव लड़ा है। मैं वहां से सात बार चुनाव मैदान में उतरा हूं जिनमें पांच बार मेरी जीत हुई और दो बार हार।

सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे चामुंडेश्वरी के लोगों पर पूरा भरोसा है और मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा। मुझे कुमारस्वामी से सलाह लेने की जरूरत नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बुधवार के मैसुरू दौरे पर सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुझसे डर गए हैं।

सिद्धारमैया ने कहा कि यही वजह है कि वह हर जगह मेरा पीछा कर रहे हैं। वह जहां जाना चाहते हैं, उन्हें जाने दीजिए। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि यह उनकी निजी यात्रा है। शाह ने कहा है कि मैं हिंदू नहीं हूं। पहले उन्हें यह स्पष्ट करने दीजिए कि वह हिंदू हैं या जैन। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जीएसएलवी-एफ08 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण