शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. SI beats head constable
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated :राजनांदगांव , गुरुवार, 22 मार्च 2018 (17:24 IST)

एसआई ने फोड़ा हैड कांस्टेबल का सिर (वीडियो)

एसआई ने फोड़ा हैड कांस्टेबल का सिर (वीडियो) - SI beats head constable
नक्सलवाद प्रभावित छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में उस समय बड़ा विचित्र स्थिति निर्मित हो गई जब एक एसआई ने अपने ही सहयोगी हैड कांस्टेबल का सिर रूल मारकर फोड़ दिया। घायल प्रधान आरक्षक का अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। 
 
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा थाने में एक प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा थाने में एसआई के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें पीएचक्यू द्वारा आईजी को मामले के जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजनांदगांव जिला भी इस प्रकार की घटना से अछूता नहीं रहा। दरअसल, नक्सल प्रभावित थाने में एक एसआई ने थाने के अंदर ही प्रधान आरक्षक की पिटाई कर दी और सिर पर रूल मारकर उसे जख्मी कर दिया। 
लहूलुहान प्रधान आरक्षक को स्टाफ के ही लोगों ने हॉस्पीटल ले जाकर इलाज करवाया। घटना को 5 दिन बीत चुके हैं, पीड़ित द्वारा  उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बाद भी संबंधित एसआई पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। 
 
कार्रवाई नहीं हो पाने से एसआई के हौसले बुलंद है और वह अपनी दबंगई का लोहा मनवाने से भी नही चूक रहा है। घटना वाले दिन मौके पर बने वीडियो को देखें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर प्रधान आरक्षक की धुनाई एसआई कर रहा है।