• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uddhav Thackeray
Written By
Last Modified: रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (07:25 IST)

उद्धव ठाकरे ने कहा- भाजपा ने खो दिया अपना एक 'कट्टर समर्थक'

उद्धव ठाकरे ने कहा- भाजपा ने खो दिया अपना एक 'कट्टर समर्थक' |  Uddhav Thackeray
मुंबई। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि आगामी चुनावी लड़ाई 'दोस्ताना मुकाबला' नहीं होगा और भाजपा ने एक ऐसा 'कट्टर समर्थक' खो दिया है जिसने गुजरात दंगों के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था।
उन्होंने यहां अपनी पहली बीएमसी चुनावी रैली में कहा, 'भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यह एक दोस्ताना मुकाबला है जबकि राज्य के नेताओं ने इसे 'कौरवों' और 'पांडवों' के बीच का 'महाभारत' बताया है। मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि अब यह दोस्ताना मुकाबाला नहीं है। आपने अपना एक ऐसा कट्टर समर्थक खो दिया है जिसने हमेशा आपका समर्थन किया है। उस समर्थक ने गुजरात दंगों के बाद मोदी का भी समर्थन किया था जबकि उस समय हर कोई उनके खिलाफ था।' 
 
अमित शाह ने पिछले रविवार को कहा था कि शिवसेना के साथ कोई मतभेद नहीं है और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि महाराष्ट्र निकाय चुनावों को स्वतंत्र रूप से लड़ने का इसका फैसला गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
(भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी सेना ने जारी किया 'कश्मीर दिवस' के पहले वीडियो गीत