शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shekhar Madhya Pradesh Bhind
Written By
Last Modified: भिंड , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (17:04 IST)

किन्नरों ने पकड़ा एक नकली किन्नर को

किन्नरों ने पकड़ा एक नकली किन्नर को - Shekhar Madhya Pradesh Bhind
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर के बाजार में किन्नरों ने दुकानदारों से वसूली करने वाले एक नकली किन्नर को पकडकर पुलिस के सौंप दिया है।
 
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि शहर के बाजार में कल शाम किन्नरों का दल बधाई गीत गाते हुए जा रहा था। इसी दौरान उन्हें एक नकली किन्नर शाविर वसूली करते हुए मिल गया, जिसको किन्नरों ने घेर कर पकड लिया जबकि उसके चार साथी मौके से भाग गए। असली किन्नरों ने शाविर की पिटाई करने के बाद जनता को उसकी असलियत बताई और उसे पुलिस को सौंप दिया।
 
तोमर ने बताया कि किन्नर अनीताबाई की शिकायत पर शाविर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह शादीशुदा है और परिवार के साथ रहता है। आरोपी ढाई साल से बाजार में वसूली कर रहा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
झारखंड में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री