झारखंड में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ शहर के नजदीक एनएच-33 पर एक चलती लग्जरी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। बस में सवार सभी 40 यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं।
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि रामगढ़ के बाहरी इलाके में पटेल चौक के नजदीक बस का टायर पंक्चर होने के बाद शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग फैलने से पहले स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से उतार लिया गया।
पुलिस ने बताया कि एक दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया लेकिन यह बुरी तरह जल गई। यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए एक वैकल्पिक इंतजाम किया गया। बस एक निजी कंपनी की थी और बिहार पर्यटन विभाग से मंजूरी से पटना और रांची के बीच चलती थी। (भाषा)