तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र में बच्चे के इलाज के लिए तांत्रिक के पास पहुंची एक महिला को अकेले में उसके ऊपर भूत-प्रेत के साए की बात कहकर दूसरे खेत में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के बारां जिले के मांगरोल निवासी सियाराम शर्मा वहां से आकर अपनी ससुराल सुठारा में रहकर तंत्र-मंत्र का काम करता था। कल एक महिला अपने पति और सास के साथ उसके पास चार माह के बच्चे के दूध नहीं पीने की समस्या लेकर पहुची। वहां तांत्रिक महिला को अकेले में उसके ऊपर भूत-प्रेत के साए की बात कहकर दूसरे खेत में ले गया। वहां उसने महिला से दुष्कर्म किया।
घटना के बाद महिला बेहोश हो गई और तांत्रिक ने पीड़िता के परिजन को भूत-प्रेत से मुक्ति की बात कहकर ले जाने को कहा। घर जाकर महिला ने जब उसके साथ दुष्कर्म की बात बताई, तब पुलिस में तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार है। (वार्ता)