बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पित्ताशय की सर्जरी के बाद शरद पवार को मिली अस्पताल से छुट्टी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (14:25 IST)

पित्ताशय की सर्जरी के बाद शरद पवार को मिली अस्पताल से छुट्टी

Sharad Pawar | पित्ताशय की सर्जरी के बाद शरद पवार को मिली अस्पताल से छुट्टी
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को ब्रीचकैंडी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी के बाद गुरुवार को छुट्टी दे दी गई। पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी। पवार (80) की सोमवार को 'लैप्रोस्कोपिक' सर्जरी की गई थी।

 
मलिक ने बताया कि पवार को कुछ समय पहले अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा पवार कुछ दिन घर पर विश्राम करेंगे।  इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी की गई थी। पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में शामिल है। (भाषा)