• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Senior journalist Kothari Adjunct Professor
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 नवंबर 2020 (14:13 IST)

वरिष्ठ पत्रकार कोठारी बने एडजेंक्ट प्रोफेसर

वरिष्ठ पत्रकार कोठारी बने एडजेंक्ट प्रोफेसर - Senior journalist Kothari  Adjunct Professor
वडोदरा। पारूल विश्वविद्यालय में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्‍स, फेकल्टी ऑफ आर्टस में राजस्थान प्रदेश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया कन्सलटेंट कल्याणसिंह कोठारी एडजेंक्ट प्रोफेसर के तौर पर सम्बद्ध हुए हैं। 
 
इस संबंध में एक पत्र एवं स्मृति चिह्न पारूल विवि के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के प्रोफेसर, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्‍स के प्रिंसिपल एवं फेकल्टी ऑफ आर्ट्‍स के डीन प्रो. डॉ. रमेश कुमार रावत ने कल्याण सिंह कोठारी के जयपुर स्थित निवास पर उन्हें भेंट किया है। कोठारी जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन के यूजी एवं पीजी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।