शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. second phase of bihar panchayat election
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (09:07 IST)

Bihar Panchayat Chunav : दूसरे चरण के लिए सुबह से मतदान जारी

Bihar Panchayat Chunav : दूसरे चरण के लिए सुबह से मतदान जारी - second phase of bihar panchayat election
पटना। बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। शाम 5 बजे तक  मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। आज 23,161 पदों के लिए 6543 मतदाता भवन में कुल 9886 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है।

 
राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मतदाताओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आ रही है। बक्सर जिले में जीउतिया पर्व के ऊपर मतदान भारी पड़ता हुआ दिख रहा है। महिलाओं का कहना है कि वे वोट देने के बाद जीउतिया की पूजा करेंगी।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
India China face off: उत्तराखंड के बाड़ाहोती में घुसे चीनी सैनिक, पुल को क्षतिग्रस्त कर लौटे