शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Explosion in gas cylinder in Bihar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (18:12 IST)

बिहार में गैस सिलेंडर में विस्‍फोट, महिला और 3 बच्‍चों की मौत

बिहार में गैस सिलेंडर में विस्‍फोट, महिला और 3 बच्‍चों की मौत - Explosion in gas cylinder in Bihar
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर के पाइप में रिसाव के कारण आग लग गई, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। इस दौरान खाना बना रही महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव की है। यहां एक मकान में सोमवार देर शाम एक रसोई गैस सिलेंडर के पाईप में रिसाव के कारण आग लग गई, जिससे उसमें विस्फोट हो गया और उसकी चपेट में आकर एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 
ये भी पढ़ें
सस्ते पेट्रोल-डीजल की उम्मीदें टूटीं, GST की बैठक में नहीं हुई कोई चर्चा