1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Schools will open in Gujarat from September 2
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (19:38 IST)

गुजरात : 2 सितंबर से खुलेंगे 6ठी से 8वीं के स्कूल, सरकार ने किया ऐलान

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि छठी कक्षा से आठवीं तक के स्कूल 2 सितंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। राज्य के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने गांधीनगर में कहा कि स्कूलों में छठी कक्षा से आठवीं तक के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक कैबिनेट बैठक में लिया।

मंत्री ने कहा कि हालांकि राज्य के स्कूलों को अपने परिसर से कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है, लेकिन इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय छठी से आठवीं कक्षा में करीब 32 लाख छात्र पढ़ रहे हैं।

गुजरात में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों में गिरावट के बाद, राज्य सरकार ने पिछले महीने कक्षा नौ से 11वीं के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को पुलिस ने किया गिरफ्‍तार