• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. School bus crashed in Maharashtra
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (19:52 IST)

महाराष्ट्र में हादसे का शिकार हुई स्कूल बस, बाल-बाल बचे विद्यार्थी

महाराष्ट्र में हादसे का शिकार हुई स्कूल बस, बाल-बाल बचे विद्यार्थी - School bus crashed in Maharashtra
अंबरनाथ। महाराष्ट्र के अंबरनाथ से दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है। अंबरनाथ पूर्व के ग्रीन सिटी परिसर क्षेत्र में सोमवार सुबह छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस रिवर्स लेते समय हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई।
 
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने बस को रिवर्स लिया था। इसी दौरान अनियंत्रित बस पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन लोगों ने बच्चों को सुरक्षित निकालना शुरू कर सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया।
 
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय बस में 17 से 18 छात्र सवार थे। बस के पलटते ही छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी को चोट नहीं आई। बस छात्रों को इनरविल स्कूल ले जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह बस स्कूल की नहीं, बल्कि निजी बस थी। बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें
अब आएगा made in india iphone 14, दुनियाभर में होगा एक्‍सपोर्ट