गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Salman Khan shilpa shetty
Written By
Last Updated :मुंबई , रविवार, 24 दिसंबर 2017 (15:10 IST)

जातिसूचक टिप्पणी पर सलमान, शिल्पा के खिलाफ पुलिस में शिकायत

जातिसूचक टिप्पणी पर सलमान, शिल्पा के खिलाफ पुलिस में शिकायत - Salman Khan shilpa shetty
मुंबई। मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से जातिसूचक टिप्पणी करने के लिए अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग वाली एक शिकायत पर वह गौर कर रही है।
 
रोजगार अघाडी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव नवीन रामचन्द्र लाडे ने शनिवार को अंधेरी पुलिस थाना में यह शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में मांग की गई है कि कथित रूप से जातिसूचक टिप्पणी करने के लिए सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
 
अपनी शिकायत में लाडे ने कहा कि एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान खान ने कथित रूप से जातिसूचक टिप्पणी का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि शिल्पा ने भी एक साक्षात्कार में इसका इस्तेमाल किया और इससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
 
शिकायतकर्ता ने अभिनेताओं की टिप्पणियों की एक रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है लेकिन अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। अंधेरी पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक पं. थोराट ने कहा कि अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। हम लोग शिकायत के अधिकार क्षेत्र एवं अन्य पहलुओं की पुष्टि कर रहे हैं। अपनी जांच के आधार पर हम कार्रवाई करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आधे से अधिक दोपहिया चालक नहीं लगाते हेलमेट