• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Saharanpur news
Written By
Last Modified: सहारनपुर , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (11:49 IST)

शादी से एक दिन पहले दुल्हन को ले भागा, फिर हुआ हंगामा...

शादी से एक दिन पहले दुल्हन को ले भागा, फिर हुआ हंगामा... - Saharanpur news
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक विवाहित व्यक्ति शादी से एक दिन पहले एक दुल्हन को लेकर भाग गया। इससे क्रोधित होकर लड़की पक्ष के लोगों ने आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की और एक पूर्व सभासद की पिटाई भी कर दी।
 
लड़की की आज देहरादून से बारात आनी थी लेकिन इससे पहले सोमवार रात जनकपुरी थाने के खानआलमपुराका का ही रहने वाला शादीशुदा व्यक्ति बिलाल उसे लेकर भाग गया।
 
पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष के लोगों ने बिलाल के घर पहुंच तोड़फोड़ की। जब इलाके के पूर्व सभासद नदीम अंसारी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनकी भी धुनाई कर दी।
 
उन्होंने कहा कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व सभासद को मुक्त कराया। सिंह ने बताया कि पुलिस युवक और युवती दोनों की तलाश कर रही है और जिन लोगों ने तोड़फोड़ की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस युवक की तलाश मे जगह जगह दबिश दे रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लक्ष्मी-गणेश गढ़ने वालों से ही 'लक्ष्मी' दूर