Last Modified: जयपुर ,
रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (13:07 IST)
प्रशिक्षण के दौरान खेत में गिरा रॉकेट
जयपुर। जैसलमेर में भारतीय सेना की ओर से किए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान एक रॉकेट रविवार को फायरिंग रेंज की सीमा से बाहर खेत में जा गिरा। घटना से खेती को नुकसान हुआ है हालांकि किसी प्रकार का मानवीय नुकसान नहीं हुआ है।
सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि फायरिंग रेंज की सीमा से बाहर एक राकेट खेत में जा गिरा। इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। सेना के जवानों द्वारा नियमों की सख्ती से पालना की गई है। मामलें की जांच की जा रही है। (भाषा)