रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Road accident Uttar Pradesh
Written By
Last Updated :उन्नाव , सोमवार, 12 मार्च 2018 (12:07 IST)

भीषण सड़क हादसे में दो मशहूर कवियों की मौत

भीषण सड़क हादसे में दो मशहूर कवियों की मौत - Road accident Uttar Pradesh
उन्नाव।  उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र में सोमवार सुबह लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की जोरदार टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तड़के करीब चार बजे कार सवार कानपुर निवासी कवि प्रमोद तिवारी (55) और उन्नाव के रहने वाले कवि केडी शर्मा (60) रायबरेली के लालगंज से कवि सम्मेलन में शिरकत करके लौट रहे थे। रास्ते में अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौराहे पर एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद प्रत्यक्षदर्शी लोगों और पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के मुताबिक टक्कर के बाद ट्रक काफी दूर तक कार को घसीटता ले गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया जबकि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।
 
केडी शर्मा एक बेहतरीन हास्य कवि के रूप में मशहूर थे। केडी शर्मा उन्नाव के रहने वाले थे और उनकी हंसी से लोट-पोट कर देने वाली कविताएं के लिए ही उनका नाम केडी शर्मा ‘हाहाकारी’ पड़ गया था उनकी  केडी शर्मा ने नोटबंदी पर भी कई व्यंग्य किए हैं और उससे लोगों को हुई समस्याओं के बारे में अपनी कविता के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाई है।

कवि प्रमोद तिवारी ने कई किताबें भी लिखी हैं। इसमें जिसमें ‘मैं आवारा बादल’ और ‘सलाखों में ख़्वाब’ प्रमुख हैं। इसके अलावा उन्होंने और भी कई कविताएं लिखी हैं। उनकी कविताओं में ‘याद बहुत आते हैं’, ‘यह शहर तुम्हारे लिए शहर होगा’, ‘कैसा यार कहां की यारी’, ‘हम सर वाले हैं’ जैसी कविताएं शामिल हैं। (प्रतीकात्मक चित्र) 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने किया सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण