• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rewa Commissioner Dr. Ashok Bhargava
Written By
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2019 (20:51 IST)

नदियों का सौन्दर्य हमारी धरोहर है, उन्हें दूषित होने से बचाना है : कमिश्नर डॉ. भार्गव

नदियों का सौन्दर्य हमारी धरोहर है, उन्हें दूषित होने से बचाना है : कमिश्नर डॉ. भार्गव - Rewa Commissioner Dr. Ashok Bhargava
रीवा। रीवा के कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव ने चित्रकूट में मंदाकिनी नदी एवं गुप्त गोदावरी का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद कहा कि नदियों का सौन्दर्य हमारी धरोहर है। इसे प्रदूषित होने से बचाना और उनकी पवित्रता को संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है। 
 
उन्होंने कहा कि नदियां केवल पानी का स्त्रोत नहीं हैं वरन हमारी जीवन रेखाएं भी हैं। नदियों के किनारे हमारी सभ्यता एवं संस्कृति विकसित हुई है। नदियां हमारी अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाए रखने में अमूल्य योगदान देती हैं।
 
डॉ. अशोक कुमार भार्गव आकस्मिक के बाद मंदाकिनी नदी के किनारे भरतघाट पर उपस्थित जन समुदाय एवं श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, गंदगी नहीं फैलाने, अपने मोहल्ले तथा कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखने की शपथ दिलाई।
रीवा कमिश्नर ने जल संरक्षण अभियान अंतर्गत मंदाकिनी नदी के घाटों का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित जन समुदाय को भू-जल संरक्षण के महत्वपूर्ण उपाय भी बताए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान भरतघाट के समीप मिलने वाले नाले एवं उसके गंदे जल का प्रवाह डायवर्ट कर मंदाकिनी नदी में मिलने से रोकने के संबंध में चित्रकूट नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए।
 
विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया है कि दो-तीन माह के अंदर उक्त गंदे जल का मंदाकिनी नदी में संमिश्रण रोक दिया जाएगा। डॉ. भार्गव ने भरतघाट में नदी के किनारे एवं आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने व अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। 
 
उन्होंने गुप्त गोदावरी का भ्रमण किया और कुंड में गंदगी नहीं करने की समझाइश दी। उन्होंने सीएमओ से कहा कि कुंड में गंदगी रोकने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं एवं पर्याप्त संकेत चिन्ह लगाए जाएं जिससे कुंड की पवित्रता बनी रहे। इस अवसर पर एसडीएम हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार, सीएमओ आदि अधिकारी उपस्थित थे। 
ये भी पढ़ें
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस का मजाक उड़ाया