शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Relief from cold in Delhi NCR
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (10:54 IST)

दिल्ली-NCR में ठंड से राहत, मौसम का बदला मिजाज

दिल्ली-NCR में ठंड से राहत, मौसम का बदला मिजाज - Relief from cold in Delhi NCR
उत्तर भारत समेत दिल्‍ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से अब कुछ हद तक लोगों को राहत मिलने लगी है। बुधवार को हुई बारिश के बाद आज मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है।

खबरों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में धूप निकलने की वजह से ठंड और कोहरे से राहत मिलनी शुरू हो गई है। बुधवार को हुई बारिश के बाद आज मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है।शुक्रवार से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और दिन में धूप भी निकलेगी। 12 फरवरी यानी शनिवार तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले एक सप्ताह तक कोई नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होगा और आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान कभी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो कभी आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी।

दिल्ली में बारिश के बाद वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में 169 है, वहीं नोएडा में एक्यूआई 304 के साथ बहुत खराब श्रेणी में है।
ये भी पढ़ें
हिजाब पर भोपाल में नई कंट्रोवर्सी, 'खान सिस्टर्स' का हिजाब में VIP रोड पर स्टंट, फ्लाइंग KISS पर मचा बवाल